World Cup टीम घोषित होते ही खूंखार बैटर ने लिया संन्यास, ठोके हैं 17 शतक, केएल राहुल से खास नाता

 

World Cup टीम घोषित होते ही खूंखार बैटर ने लिया संन्यास, ठोके हैं 17 शतक, केएल राहुल से खास नाता

Quinton de Kock Retirement: खूंखार बैटर ने  वर्ल्ड कप टीम घोषित होने के बाद लिया संन्यास.  (LSG/Twitter)

Quinton de Kock Retirement: खूंखार बैटर ने वर्ल्ड कप टीम घोषित होने के बाद लिया संन्यास. (LSG/Twitter)


नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं. भारत सहित कई टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप संभावित टीम घोषित कर दी है. मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप में उतरेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें 30 साल के खूंखार बैटर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. लेकिन टीम सेलेक्शन के बाद डिकाॅक को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वे 2021 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल और टी20 लीग पर फोकस करने के लिए आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले डिकॉक ने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. लखनऊ की कमान केएल राहुल के पास है. डिकॉकआईपीएल में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी. डिकॉक का रिकॉर्ड वनडे में बेहतरीन रहा है. उन्होंने 140 मैच में 45 की औसत से 5966 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 96 का है. उन्होंने 17 शतक के अलावा 29 अर्धशतक भी ठोके हैं. यानी 46 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 178 रन बेस्ट स्कोर है. डिकॉक लिस्ट-ए क्रिकेट में 21 शतक लगा चुके हैं. वे साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर हैं.

54 टेस्ट और 140 टी20 भी खेले
क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका की ओर से 54 टेस्ट और 140 टी20 के मुकाबले भी खेले हैं. टेस्ट की 91 पारियों में डिकॉक ने 39 की औसत से 3300 रन बनाए हैं. 6 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 141 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं 80 टी20 इंटरनेशनल में क्विंटन डिकॉक ने 33 की औसत से 2277 रन बनाए हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. 100 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 137 का है.

World Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप, 4 तीसरी बार उतरेंगे

क्विंटन डिकॉक के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 308 मैच की 299 पारियों में 33 की औसत से 9032 रन बनाए हैं. 6 शतक और 57 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 140 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 138 का है. वे 349 छक्के भी जड़ चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

कुश्ती खिलाड़ी प्रदर्शन पर विरोध: बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने धमकी दी अपने पदकों को गंगा में फेंकने की

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, || Bhagalpur Bridge Felldown