Posts

Showing posts from September, 2023

World Cup टीम घोषित होते ही खूंखार बैटर ने लिया संन्यास, ठोके हैं 17 शतक, केएल राहुल से खास नाता

Image
  World Cup टीम घोषित होते ही खूंखार बैटर ने लिया संन्यास, ठोके हैं 17 शतक, केएल राहुल से खास नाता Quinton de Kock Retirement: खूंखार बैटर ने वर्ल्ड कप टीम घोषित होने के बाद लिया संन्यास. (LSG/Twitter) संबंधित खबरें World Cup से बाहर होते ही खिलाड़ी हुआ और खूंखार, सुपर ओवर में दिलाई जीत World Cup से चहल को बाहर रखना सही, 1300 विकेट लेने वाले दिग्गज ने कहा- जब वे.. वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं मिली जगह तो युजवेंद्र चहल ने लिया बड़ा फैसला World Cup में सूर्यकुमार यादव को कैसे मिलेगा मौका? कोच ने कर दिया साफ नई दिल्ली.  वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं. भारत सहित कई टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप संभावित टीम घोषित कर दी है. मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप में उतरेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें 30 साल के खूंखार बैटर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. लेकिन टीम सेलेक्शन के बाद डिकाॅक को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वे ...